राजधानी दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 212 नए मामले सामने आए, 25 की हुई मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में 212 नए मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत हुई। कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद अब दिल्ली सरकार तीसरी लहर से निपटने की योजनाएं पहले से तैयार कर रही हैं ताकि जब तीसरी लहर आए तो किसी को मुश्किलों का सामना न करना पड़े जो पहली और दूसरी लहर में लोगों को ने किया।
अनलॉक 3 के बाद भी कोरोना के मामले बढ़े नहीं बल्कि लगातार कम हो रहे हैं इससे पता चलता है कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। वही दिल्ली में पॉजिटिव रेट घटकर 0.27% हो गई है और 516 मरीज 24 घंटे में ठीक हुए। राजधानी दिल्ली में कुल कोरोना मरीज 1431,710 है। वही बात की जाए वैक्सीनेशन की तो 21 जून से 18 से ऊपर उम्र वाले लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी, पिछले 24 घंटे में 53,455 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।