राजद ने आज जारी किया घोषणापत्र जिसमें किए कई बड़े वादे
रिपोर्ट :- दिव्या सिन्हा
बिहार :-बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद का घोषणा पत्र जारी किया है। राजेश के इस घोषणापत्र का नाम ‘प्रण हमारा संकल्प परिवर्तन का’ दिया गया है।
राजद ने घोषणा पत्र में नौकरी,रोजगार, शिक्षा, कृषि को महत्व दिया है। घोषणा पत्र में राजद ने 10 लाख नौकरियों का, बिहार छात्रों के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म निशुल्क करने और किसान के व्याज को माफ करने के वादे किए हैं।
राजद घोषणापत्र जारी करने से पहले बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए तेजस्वी प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि – सीधी और खुली चुनौती।