रमजान के मौके पर कोरोना गाइडलाइन से परेशान है शहरवासी
रिपोर्ट :/ चंद्रशेखर
झारखंड :-कोरोना के मामले ने बढ़ाई परेशानी एक और जहां रमजान की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी और शहर के मुसलमान बढ़ते तापमान से ज्यादा कोरोना गाइडलाइन को लेकर फिक्र मंद है बीते वर्ष मस्जिदों में तरावीह नहीं हुई थी वहीं इस बार भी गाइड लाइन पर सभी टकटकी है 13 या 14 को पहला रोजा जिले में इस बार 13 को पहला रोजा रखा जा सकता है रजा जमा मस्जिद सिवनडीह के इमाम मो .अलाउद्दीन ने कहा कि इस्लामी महीना शाबान की 29 तारीख 12 अप्रैल सोमवार को रमजान का चांद देखने की अपील की है चांद नजर आने पर 13 अप्रैल को पहला रोजा होगा वरना 30 का चांद मानकर 14 अप्रैल को पहला रोजा रखा जाएगा चांद नजर आते ही तरावीह शुरू हो जाएगी बीते लोककडौन में तराविह भी नहीं पढ़ पाने से मायूस रोजेदार दुआ कर रहे हैं मस्जिद में सामूहिक नमाज पर पाबंदी नहीं लगे इस्लामी कैलेंडर की नौकरी माहे रमजान की बड़ी फजीलत है पहला रोजा 14 अप्रैल से आरंभ होगा तेरी सुबह 4:04 बजे तक का स्थान शाम 6:06बजे है 13 मई को आखरी रोजे का सेहरी सुबह 3:38 बजे व इफ्तार 6.21 बजे है।