रंगपुरी इलाके में आवारा कुत्तों ने महिला समेत दो बच्चों को नोचा
रिपोर्ट : संजीव सिंह

राजधानी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है लगातार जंगली और आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, इस बार इन कुत्तों ने एक महिला समेत एक बच्चा और बच्ची पर हमला किया है, इस हमले के बाद महिला समेत दोनों बच्चे भी डरे हुए हैं एक बच्ची तो अपने परिवार के साथ दिल्ली से बाहर अपने गांव चली गई है।
राजधानी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में कुत्तों की आतंक 10 मार्च से शुरू हुई थी जहां पर कुत्तों ने हमला करके एक ही घर के दो सगे भाइयों की जान ले ली थी उसके बाद मार्च के महीने से लेकर मई का महीना आ गया है लगातार कुत्ते आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं, 3 मई की सुबह कलावती टहलाने गई थी तभी खाली पड़े ग्राउंड में जब वो टहल रहीं थीं सभी कुत्तों का एक झुंड आकर उन पर हमला कर देता है जिससे कि वह गिर पड़ती है और बुरी तरीके से उनको नोच दिया जाता है उनके हाथ और उनके पैर पर कुत्तों ने कई सारे जख्म दिए हैं जो कि आप देख सकते हैं और इस जख्म के बाद वह बेहद डरी हुई है, वह कह रही हैं की उनकी जान भी ये कुत्ते ले सकते थे अगर उनके पति उनको छुड़ाने नहीं पहुंचते तो।

अब आकाश के बारे में हम आपको बताते हैं आकाश उसी प्लॉट में शौचालय के लिए गया था तभी शाम के वक्त कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया जिससे कि उसके हाथ में देखिए कुत्तों ने किस तरीके से उसको नोचा है राहत की बात यह रही कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसकी जान बचा ली।
वही आपको बताते चलें कि 3 मई को कुत्तों ने एक महिला समेत एक बच्ची और बच्चे पर हमला किया था जिसमें की बच्ची की हालत को देखते हुए उसके परिवार के लोग उसको बिहार लेकर चले गए हैं। वहीं जब इस मामले की जांच हमने शुरू करी तो पता चला कि यहां से कुछ दूर पर मीट मछली की दुकान है जहां पर मीट मछली के अवशेषों को यहां पर प्लॉट में लाकर फेंक दिया जाता है जिससे कि यहां पर आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है वहीं दिन के वक़्त आप दिखे चील और कौवे किस तरीके से यहां पर उड़ते हुए नजर आ रहे हैं बरहाल देखना होगा कि एमसीडी की तरफ से इस पर क्या ठोस कदम उठाया जाएगा या फिर इंतजार किया जाएगा कि किसी शख्स की जान चली जाए इन कुत्तों के काटने से।