य्ल्लो अलर्ट जारी,उत्तराखंड में भारी बारिश ,मलारी हाईवे और ज्योलीकोट कर्णप्रयाग मार्ग बंद
रिपोर्ट :- स्पर्धा निगम
नई दिल्ली :-उत्तराखंड मे रात भर मे बदली करवट ,कई इलाकों मे झमाझम बारिश के बाद राजधानी देहरादून में भी मंगलवार की सुबह बारिश के बिगड़े मिजाज़। वहीं, कई जिलों में बादल छाए हैं। उधर, मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।तेज बौछार और गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक दून में अगले 24 घंटों में एक या दो दौर की भारी बारिश की संभावना है।
मंगलवार को चार दिन बाद ज्योलीकोट कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी पर आए मलबे को साफ कर यातायात के लायक बना दिया गया था। लेकिन दोपहर दो बजे वीरभट्टी के पास फिर से भूस्खलन हो गया। जिसके चलते रास्ता बंद हो गया। वहीं, सड़क पर मलबा आने से वाहन भी फंसे रहे।