युवा मोर्चा द्वारा बोकारो उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष मोर्चा के अध्यक्ष ललित नारायण के नेतृत्व में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया
रिपोर्ट :- संगीता
झारखंड:-झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा द्वारा बोकारो उपायुक्त के कार्यालय के समक्ष मोर्चा के अध्यक्ष ललित नारायण के नेतृत्व में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। ललित नारायण ने बताया कि 2009 -10 में बीएसएल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण योजना के तहत प्रस्तावित एसएमएस. 3
के लिए रैयतों का लिए जा रहे जमीन को लेकर एसडीओ चास की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता के समझौतों के आधार पर 9 किलोमीटर के बाउंड्री वाल का कार्य पूरा किया गया, और रैयतों को नियाजन देने का वादा किया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को आज तक लागू नहीं किया गया। मोर्चा द्वारा निर्णय लागू करवाने के लिए लोकतांत्रिक ढंग से समय-समय पर आंदोलन होता आ रहा है। मगर ना तो बीएसएल प्रबंधन हमारी बात सुन रहा है और ना ही जिला प्रशासन हमारी बातों पर गौर कर रहा है। उन्होंने बताया की धरना के माध्यम से मोर्चा यह मांग करती है कि प्रशासन एवं प्रबंधन इन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए 26-3-2021 तक समाधान निकालें अन्यथा मोर्चा की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।