बुटारी रेलवे स्टेशन पर 31 किसान जत्थेबंदियों द्वारा 26वें दिन मोदी और कॉरपोरेट घरानों के पुतले फूंके


रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-31 किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर शुरू किए धरनों के तहत आज अमृतसर जलंधर रेलवे लाइनों पर बुटारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसान जत्थेबंदियों के वर्कर डटे हुए हैं।

आज के दिन किसान जत्थेबंदियों द्वारा दुसहरा त्यौहार के सबन्ध में रावण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके हिस्सेदार कॉरपोरेट घरानों अंबानी ,अडानी ,के बुटारी रेलवे स्टेशन पर पुतले फूंके गए।किसान इकत्र्ता को संबोधित करते हुए अलग अलग किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि पंजाब के अंदर माल गाड़ियों को वापिस बुलाने की कड़ी निंदा की गई।

उन्होंने ने कहा कि इस तरह के फैसलों के साथ किसान आंदोलन थमेगा नही ।यदि ऐसे हालात रहे तो आने वाले समय में केंद्र सरकार के।साथ टकराव की जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी ।इस मौके पर गुरमेज सिंह तिममोवाल ,लखबीर सिंह निज़ामपूरा ,प्रकाश सिंह थोथिया ,गुरभेज सिंह सेदोलेहल ,बलदेव सिंह सैदपुर ,रविन्द्र सिंह छज्जलवड्डी ,दलबीर सिंह बेदादपुर ,मोहिंदर सिंह ,अमर सिंह जंडियाला गुरु ,गुरजंट सिंह मुच्छल।और हरमीत सिंह दाऊद हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *