मैदान गढ़ी पुलिस थाने की टीम ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-मैदान गढ़ी पुलिस थाने की टीम ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार घर में मौजूद महिला को बंदूक की नोक पर रखकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया.वक्त रहते ही मैदान गढ़ी पुलिस तकिया खबर पहुंची और उन्होंने इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिनका नाम बताया जा रहा है दीपक जितेंद्र राजेंद्र उर्फ लगड़ा जिन्होंने रात का फायदा उठाकर घर में घुसे और महिला को बंदूक की नोक पर रखकर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
यह शिकायत 25 एक 2020 को उस महिला के द्वारा कराई गई थी जो 40 वर्षीय है उनका कहना था की 24 एक 2021 की रात को तीन लोग उनके घर में घुसे जिन्होंने मफलर से अपने चेहरे को ढक रखा था और उनको बंदूक की नोक पर रखे घर में लूटपाट की जिसमें घर की ज्वेलरी एवं अन्य कीमती सामान के साथ काफी पैसे भी लूटे।
वहीं पुलिस टीम समय पर पहुंची और पूरे मामले की जांच करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया और उनके द्वारा देखा गया कि यह 4 लोग थे जो जंगल की तरफ भागे आज मैं भी देखा गया कि रास्ते में उन्होंने एक बाइक सवार से बात की जिसके बाद पुलिस को यह लीड मिली और उन्होंने उस बाइक से बातचीत शुरू की जिसके बाद उन लोगों को उन अपराधियों तक दिल्ली पुलिस पहुंच गई।