मेरे नाम की जयकारना करें, उससे बेहतर है- मेरे बताए रास्‍ते पर चलें”, डॉ. अम्बेडकर के अनमोल विचार

रिपोर्ट :- पंकज भारती

नई दिल्ली: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. BhimRao Ambedkar) का आज महापरिनिर्वाण दिवस (Death Anniversary) है. वह लोकतांत्रिक भारत के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं. बाबासाहेब के नाम से लोकप्रिय, डॉ अम्बेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को तत्कालीन मध्य भारत प्रांत (अब मध्य प्रदेश) के महु नगर छावनी में हुआ था. बेहद गरीब परिवार में जन्मे बाबासाहेब के नाम से लोकप्रिय अम्बेडकर ने संविधान के पहले मसौदे को तैयार करने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ और निचली जातियों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया था. डॉ. अम्बेडकर को मरणोपरांत, वर्ष 1990 में, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो गया था, जिसे परिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने अपने कार्यों और विचारों से समाज सुधारकों, शिक्षाविदों और राजनेताओं को बहुत प्रभावित किया था. डॉ. अम्बेडकर देश के पहले कानून मंत्री थे. वह अपने अनुयायियों से कहा करते थे कि मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्‍छा है, मेरे बताए हुए रास्‍ते पर चलें. उनकी 65वीं पु्ण्यतिथि आइए हम उनके कुछ सबसे प्रेरक उद्धरणों और संदेशों पर एक नज़र डालते हैं: “किसी भी कौम का विकास उस कौम की महिलाओं के विकास से मापा जाता हैं.” “जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है.” “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये.” “मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्‍छा है, मेरे बताए हुए रास्‍ते पर चलें.” “रात-रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्‍योंकि मेरा समाज सो रहा है.” “जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास “जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती.” “अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.” “मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाइयों को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ.” “मनुवाद को जड़ से समाप्‍त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्‍य है.” “जो धर्म जन्‍म से एक को श्रेष्‍ठ और दूसरे को नीच बनाए रखे, वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है.” “राष्‍ट्रवाद तभी औचित्‍य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नस्ल या रंग का अन्‍तर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्‍व को सर्वोच्‍च स्‍थान दिया जाये.” “मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आएं.” *Embed Link – Shivraj Raj Chauhan* Koo Appसंविधान निर्माता, भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। View attached media contentShivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 6 Dec 2021

*Nitin Gadkari* Koo Appभारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न परम पूजनीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि कोटि वंदन। #MahaparinirvanDiwas #महापरिनिर्वाण_दिवस View attached media contentNitin Gadkari (@nitin.gadkari) 6 Dec 2021

*Lok Sabha Speaker Om Birla* Koo Appसंसद भवन परिसर में आज संविधान के जनक आदरणीय डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के #महापरिनिर्वाण_दिवस के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। View attached media contentLok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) 6 Dec 2021

*BJP Madhya Pradesh* Koo Appबाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हम सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी View attached media contentBJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) 6 Dec 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *