मेरी आवाज़ ऐप की बाल यौन उत्पीडन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी-नीतिका शर्मा
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली:-बाल यौन पुष्प विहार में समाधान अभियान और निगम द्वारा आयोजित “मेरी आवाज़” ऐप लॉन्च करने के उपरांत दक्षिणी दिल्ली शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुश्री नीतिका शर्मा ने कहा कि मेरी आवाज़ ऐप अपने आप में अनूठी ऐप है, जो बाल यौन उत्पीड़न को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से रिपोर्टिंग करती है और शिकायत करने वालों का कोई भी रिकॉर्ड उसमें नहीं रहता है। निगम के स्कूलों में यह ऐप लॉन्च होने से यहाँ के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। इस अवसर पर सजग फ़ाउंडेशन के चेयरमैन हरिहर रघुवंशी ने कहा कि मेरी आवाज़ ऐप ना सिर्फ़ बाल यौन उत्पीड़न को रोकेगी बल्कि यह लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इससे बच्चों के साथ अपराध करने वालों को पकड़ने में मदद मिलेगी।समाधान अभियान की चेयरमैन अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों में फैल रहे अपराधों को रोकने में मेरी आवाज़ की अहम भूमिका होगी क्योंकि यह ऐप तकनीकी रूप से बहुत बेहतर है।
मेरी आवाज़ ऐप को आईआईटी दिल्ली चेतन सगारे बनाया है। कार्यक्रम के उपरांत भारतीयम की ओर से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भारतीयम के श्रीनिवास कोटनी, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग की उप निदेशक मंजू खत्री, सब्बन ख़ान,सरोज खत्री, शिखा मोहन, हेमा, गिन्नी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चे मौजूद थे।