मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद के लिए कई उद्योगपतियों को लिखा पत्र

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस से स्थिति नाजुक होती जा रही है कई अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था है चरमरा गई है जिसके लिए पूरा प्रशासन चिंतित है और राजधानी दिल्ली की आम पब्लिक डर में है क्योंकि लगातार राजधानी दिल्ली में बात करें करीब 24000 मामले रोज कोरोनावायरस के आ रहे हैं जो प्रशासन की चिंता लगातार बढ़ा रहा है साला कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति की जाए मगर जितने टन की जरूरत अस्पतालों को है उतनी नहीं मिल पा रही है और लगातार कोविड-19 मरीजों की हालत बिना ऑपरेशन के खराब होती जा रही है इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के कई बड़े इंडस्टरीज मालिकों और बड़े बिजनेसमैन उसे चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है उन्होंने चिट्ठी लिखकर दिल्ली की व्यथा बताई कि किस तरीके से राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है और अस्पतालों में दिल्लीवासियों को ऑक्सीजन की काफी कमी है और उसकी जरूरत है और यह सभी व्यापारी राजधानी दिल्ली की मदद करें ताकि स्थिति सामान्य हो सके जिसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अडानी अंबानी और भारत के कई बड़े व्यापारियों को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है अब देखना यह है कि किस तरीके से यह सब व्यापारी इस पत्र का जवाब देते हैं और दिल्ली में कब तक ऑक्सीजन की पूर्ति कब तक होगी अभी तो दिल्ली की हालत काफी नाजुक है क्योंकि लगातार 24 हजार से अधिक मामले रोज दिल्ली में आ रहे हैं और इधर अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी काफी कमी है जो और चिंता बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *