मीडिया साउथ दिल्ली और राजनीतिक की टीम के बीच मैच वसंत कुंज में खेला गया जिसमें राजनीतिक टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज की

रिपोर्ट :-सोनम मिश्रा


नई दिल्ली :-शुक्रवार की सुबह वसंत कुंज के रजनीगंधा ग्राउंड पर मीडिया साउथ दिल्ली टीम और राजनीतिक एकादश के बीच हुए मैत्री मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलकर सर्वप्रथम् आग जलाकर और मूँगफली रेवड़ी खाकर हंसी ख़ुशी के साथ लोहड़ी मनाई,इसके उपरांत टॉस राजनीतिक एकादस दिल्ली ने जीता। और राजनीतिक टीम के कप्तान मनोज महलावत ने पहले बेटिंग का निर्णय लिया राजनीतिक टीम ने अपने निर्धारित १२ ओवर में 141 रन बनाये जिसमें मुख्य योगदान मुकेश शर्मा ने 57 रन का दिया उनके अलावा सचिन ,विनोद , कप्तान मनोज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
मीडिया टीम की तरफ़ से कप्तान राकेश ,नीरज अवस्थी, हर्ष मलिक निखिल कुमार शमीम खान दीपक खामरा प्रदीप मलिक अमित मलिक ने अच्छा खेल का प्रदर्शन कर मैच खेला लेकिन राजनीतिक टीम दिल्ली की टीम के बनाए स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 121 रन ही बना पाए
मैत्री मैच में अंपायर शैलेंद्र सिंह ने राजनीतिक साउथ दिल्ली टीम एकादश को विजेता घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *