मिड-डे मील की जगह बच्चों के अभिभावकों को दिया जा रहा है एसडीएमसी के द्वारा सुखा राशन
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी और निगम पार्षद आरती सिंह द्वारा बच्चों के अभिभावकों को सूखा राशि दिया जा रहा है। एसडीएमसी में पढ़ने वाले छात्रों को अब मिड डे मील की जगह सुखा राशन दिया जा रहा है कोरोना के चलते अभी सारे विद्यालय बंद है जिसकी वजह से बच्चों को उनका पोषण भरा मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है।
मगर इस मिड डे मील की जगह महरौली के निगम पार्षद आरती सिंह बच्चों के अभिभावकों को सूखा राशन बांट रही हैं जिस समय वहां पर ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा गजेंद्र यादव भी मोजूद रहे। इस राशन किट में गेहूं,चावल, दाल और तेल है। साथी साथ में दिल्ली सरकार को आईना भी दिखाया जा रहा है पिछले दिनों तस्वीरें आ रही थी दिल्ली में एमसीडी स्कूलों में सैकड़ों टन राशन दिल्ली सरकार ने सड़ा कर रखा हुआ था और उसी स्कूल में बच्चों को शुद्ध सुखा राशन बांटा जा रहा है।
लॉकडाउन में अनलॉक होने के बावजूद भी अभी भी एसडीएमसी स्कूल नहीं खुले है उसकी वजह से बच्चे मिड-डे मील से वंचित हैं मगर उनको सूखे राशन के जरिए उन तक खाना पहुंचाया जा रहा है और साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास के टाइम पढ़ने के लिए कॉपी और किताब भी निगम पार्षद द्वारा बांटी गई। ताकि वह घर पर ही रह कर पढ़ सके पढ़ाई में कोई नुकसान ना हो, लगातार बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही है जिसके लिए उनके पास कॉपी किताब होना भी जरूरी है और निगम पार्षद उन्हें कॉपी किताब भी बांट रही हैं। निगम पार्षद आरती सिंह ने अपने वार्ड के 4 स्कूल में सूखे राशन का वितरण किया।