मानांवाला सरकारी हस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर पर चले गोली , कारिंदे को लगी गोली पुलिस कर रही है मामले की जांच
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-आज शाम करीब 5.15बजे सरकारी हस्पताल मानांवाला के सामने हर्ष मेडिकल स्टोर पर अज्ञात स्विफ्ट कार सवारों ने पिस्तौल से दो फायर किए जो वहाँ पर बैठे मलकीत सिंह उर्फ साबी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी वडाली डोगरा थाना जंडियाला गुरु के कंधे पर लगी ,उसको इलाज के लिए गुरु नानक देव हस्पताल अमृतसर दाखिल कराया गया। इस मामले की जांच के लिए एस एच ओ थाना चाटीविंड मनमीत सिंह और डी एस पी बलदेव सिंह पहुंचे जांच के लिए पहुंचे ।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही और आसपास लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ।इसलिए कि आरोपियों को जल्द काबू किया जा सके।