धनतेरस पर मां लक्ष्मी की ना खरीदे ऐसी मूर्ति, बनी रहेगी पैसों की दिक्कत
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली: धनतेरस पर मां लक्ष्मी की ना खरीदे ऐसी मूर्ति, बनी रहेगी पैसों की दिक्कत धनतेरस का त्योहार आज भी मनाया जा रहा है। धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वन्तरि और कुबेर देव की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस के दिन हर तरह के उपाय किए जाते हैं।धनतेरस पर पूजा से धन-वैभव और संपत्ति का वरदान पाया जा सकता है।
धनतेरस पर मां लक्ष्मी की नई तस्वीर या मूर्ति लाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। मां लक्ष्मी से जुड़ी हर चीज का अपना महत्व और प्रभाव है। मां लक्ष्मी का ऐसा चित्र ही घर लाएं जिसमें वह कमल के पुष्प पर बैठी हुईं हों। मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं। इस मुद्रा का अर्थ यही है कि दुनिया में रहकर भी पूरी तरह से दुनिया के मायाजाल में नहीं फंसें। कमल की उत्पत्ति कीचड़ में होती है लेकिन यह पानी की सतह से ऊपर मुस्कुराता दिखता है। मोह से बाहर निकलना और विकास करते रहना ही इसका संदेश है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी का लंबे समय तक वास रहे तो आप लक्ष्मी मां की खड़ी मुद्रा की तस्वीर घर में ना लाएं। जिस तस्वीर या मूर्ति में मां बैठी हुईं हों, ऐसी तस्वीर की पूजा करना श्रेष्ठ है।
ऐसी मान्यता है कि अकेली लक्ष्मी मां के चित्र का पूजन नहीं करना चाहिए। गणेश व सरस्वती के साथ उनका पूजन कल्याणकारी होता है। इस तरह धन, विद्या व शुभता की प्राप्ति एक साथ हो जाती है। यदि चित्र में माता लक्ष्मी मुस्कुरा रही है तो आप सदा उनसे आशीर्वाद एवं धन प्राप्त करेंगे। देवी-देवताओं की रौद्र रूप वाली तस्वीरें घर में नकारात्मकता का संचार करती हैं।