मसूदपुर गांव में चलाया निगम पार्षद के द्वारा सफाई अभियान
रिपोर्ट:- कशिश
नई दिल्ली;-दिल्ली के मसूदपुर गांव में वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत के द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। वहां पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है।
साथ ही यहां पर स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत है। आपको बता देते निगम पार्षद द्वारा यहां पर सफाई कराए जा रहे हैं।
आपको हमें बता दें कि डेंगू और मलेरिया की बीमारी बड़े बढ़ रही है और साथ ही कोरोना महामारी का डर बना हुआ है। उससे हम बीमार न पड़ जाए लेकिन साथ-साथ लोगों का कहना यह भी है कि मैं मनोज मेहलावत द्वारा ही आकर सफाई कराई जा रही है ना पहले प्रशासन भी यहां पर कोई देखरेख नहीं थी जिसकी वजह से गंदगी के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था क्योंकि गाये रोड पर निकल आती है। क्योंकि आपको यह बता दे यह पास में मसूदपुर डेरी है जिसमें गाय का गोबर भी है पर फेंका जाता है इसी वजह से यहां पर गंदगी का अंबार लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को दिक्कत हो रही है।
लेकिन अब निगम पार्षद द्वारा यहां की सफाई कराए जा रहे हैं। जिससे लोगों गंदी से छुटकारा मिलेगा और बीमारियों के फैलने का डर नहीं बना होगा।