मसूदपुर गांव की अहम सड़क पर गिरी पेड़ की डाल
रिपोर्ट :-कशिश
नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली के मसूदपुर गांव की अहम सड़क पर बीचोंबीच पेड़ गिरने से मचा हड़कंप इस पेड़ के गिरने की आशंका पहले ही लगाए जा रहे थी।
यह पेड़ पूरी तरह से झुक गया था। लेकिन यह तड़के सुबह ही सड़क के बीचो-बीच गिर गया और प्रशासन की तरफ से यहां पर अभी तक कोई नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से सड़क पर जाम लगा हुआ है। लोगों को निकलने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। साथ ही साथ दुर्घटना होने की स्थिति भी बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि हमने कई बार शिकायत की थी कि है पेड़ कभी भी गिर सकता है और दुर्घटना भी हो सकती है लेकिन उसके बावजूद भी इस पेड़ को नहीं कटवाया गया और अब सर्द रातों की हवाएं चलने की वजह से यह पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया है।
और भी ऐसे कई पेड़ है जो अब कटवाने जरूरी है। क्योंकि अभी तो एक ही पेड़ गिरा है। लेकिन आने वाले दिनों में और पेड़ों के गिरने की आशंका लगाई जा सकती है। अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से तब तक इन पेड़ों को साफ कराया जाता है और लोगों को डर की स्थिति से दूर रखा जाता है।