भूमि एवं समाज सेवा समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर राधिका विहार के आसपास वृक्षरोपण किया गया
रिपोर्ट :- जितेंद्र कुमार
उत्तर प्रदेश :-भूमि एवं समाज सेवा समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर राधिका विहार के आसपास वृक्षरोपण किया गया, साथ ही एक पौधा बेटियों के नाम के नारे के साथ पौधे बांटे गये व प्रकृति बचाओ का संदेश दिया गया, समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी और मॉडल हेमा बैजल के नेत्रत्व मे पौधरोपण किये गये, साथ ही हेमा जी ने बताया की आजकल की स्तिथि को देखते हुए हमे सीख लेनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे पिछले महीने ओक्सीजन की कमी की जो हाय तौबा हुई वो भविष्य मे न हो. भूपेंद्र सोनी ने सभी आसपास के लोगो को पौधे वितरित कर शपथ करवाई की हम प्रकृति संरक्षण मे कोई कमी नही आने देंगे कार्यक्रम के दौरान सागर, भानु प्रताप आलोक शक्या आदि मौजूद रहे।