भारत को सता रही है कोरोना की दूसरी लहर
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-भारत पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ चुका है दूसरी लहर ने भारत की स्वास्थ व्यवस्था की धज्जिया उड़ा दी है अभी भारत की राजधानी दिल्ली अभी इस लहर से सबसे ज्यादा घ्रसित हुई है, रोजाना 4 हजार से लेकर 7 हजार कोरोना केस आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली वालो को बहुत ज्यादा सता रही हैं। दिल्ली अब कोरोना की राजधानी बन चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 5 लाख 51 हजार तीन सौ कोरोना संक्रमित है। 26 नवंबर को दिल्ली में 5337 कोरोना संक्रमित मामले आए। दूसरी लहर का असर पहले से भी ज्यादा है। जिसकी वजह से दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है मगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी भी दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में अस्पताल अभी भी खाली हैं कोरोना से डरने की जरूरत नही है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए तैयारिया करी हुई है। मगर दिल्ली के लोग इस दूसरी लहर से डर गए है और घरों मे ही छुपे बैठे हैं। कुछ दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शादी समारोह मे 50 लोगो की इजाजत दी गयी उससे पहले 200 लोगों की इजाजत थी। और मास्क ना पहनने वालो पर भी चालान 500 की जगह 2000 हजार कर दिया गया है। सरकार अपनी तरफ से तैयारियां कर तो रही है मगर लोगों की लापरवाही इस दूसरी लहर को और बढ़ावा दे रही है दिल्ली समेत बिहार गुजरात में और भी कई राज्य दूसरी लहर की चपेट में आ रहे हैं अब देखना यह होगा सरकार के इंतजामात और लोगों की जागरूकता कोरोनावायरस रोक पाएगी या कोरोनावायरस और भी ज्यादा बढ़ेगा। भारत में अभी 93 लाख 9 हजार 871 मामले अभी तक दर्ज किए गए हैं जिनमें से अब तक 87 लाख मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं भारत में अभी तक कोरोनावायरस से कुल 1 लाख 35 हजार मौतें हुई हैं। इस तरह से लगातार कोरोनावायरस भारत के मामले जिस तरीके से बढ़ते जा रहे हैं वह लोगो की भी परेशानीया व सरकार, प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है अगर लोग अभी भी कोरोनावायरस के प्रति जागरूक नहीं होते हैं तो यह दूसरी लेयर भारत के लिए और भी घातक होगी।