ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सकत्तर सिंह के आकस्मिक निधन से परिवार को सदमा
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-जंडियाला ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन और सीनियर अकाली नेता जत्थेदार सकत्तर सिंह देवीदासपुरा के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में शोक लहर।दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार गांव देवीदासपुरा के श्मशानघाट में किया गया।
बता दे कि उनके बेटे जसबीर सिंह जस कि वेटरनरी इंस्पेक्टर थे उनकी मौत करीब 15 दिन पहले हुए थी जबकि उनकी माता की करीब 20 दिन पहले हुई थी। परिवार में थोड़े अंतराल में तीन मौतें होने से उनके परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा ।राजनीतिक नेताओं ,बुद्धिजीवियों और पत्रकार भाईचारे ने उनके परिवार के साथ शोक व्यक्त किया ।सकत्तर सिंह देवीदासपुरा के आत्मिक शांति के लिए अखंड पाठ का भोग 19 अक्तूबर दिन सोमवार को उनके गृह में ही डाला जाएगा।