बुलेरो गाड़ी का एक्सल टूटने से बुलेरो गाड़ी पलटी ,बाल बाल बचे चालक और सवार
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-आज दोपहर 1 बजे जी टी रोड मल्लिया के पास एक बुलेरो गाड़ी नंबर पी बी 05 यू 5846 जिसे दिलराज सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव अमरकोट जिला अमृतसर ब्यास के जा रहे थे।
जब यह बुलेरो गाड़ी मल्लिया के नज़दीक पहुंची तो अचानक इसका एक्सल टूट गया ।जिससे यह गाड़ी सड़क के किनारे पलट गए।इसमे सवार चालक बाल बाल बच गए और उनको मामूली चोटें आई।जबकि कुछ मोटरसायकिल का नीचे आने से नुकसान हुआ है।