बुधवार से फिर हवा की क्वालिटी गिरने का अलर्ट
रिपोर्ट:- प्रियंका झा
नई दिल्ली:- दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण ने सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है सरकारी एजेंसियों के मुताबिक अगले कुछ दिन में हवा की दिशा में बदलाव और गति में कमी की वजह से हवा की गुणवत्ता में और गिरावट हो सकती है और इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ सकता है पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी कर्ता ‘सफर’ ने कहा कि हवा की दिशा में बदलाव और हवा की रफ्तार में कमी आने की वजह से बुधवार को AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ सकता है।
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने आने वाले दिनों में हवा के और खराब होने का अनुमान जताया है साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकारों से ऐसे तापीय ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है जो 2015 में तैयार मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं प्राधिकरण के प्रमुख भूरे लाल ने दोनों राज्यों की सरकारों से थर्मल पावर संयंत्रों को बंद करने की तैयारियों की समीक्षा करने और इसकी जानकारी ईपीसीए को देने के लिए कहा।
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार की मीटिंग का दौर जारी है इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर दिल्ली में ऑड इवेन लागू करने के संकेत दिए हैं दिल्ली सरकार सरकार ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ अभियान पर ध्यान दे रही है 21 अक्टूबर से ग्राउंड लेवल पर इस अभियान की शुरूआत होगी जिसमें लोगों से रेड लाइट ऑन होने पर गाड़ियां बंद करने की अपील की जाएगी गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शहर में 2,500 पर्यावरण मार्शल तैनात किए जाएंगे ये मार्शल दिल्ली के 11 जिलों में 100 यातायात सिग्नल पर तैनात होंगे।