बी.डी.पी.ओ कार्यलय जंडियाला गुरु में लगाया गया रुजगार मेला ;ऐ डी सी
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाब सरकार के घर घर रोज़गार मिशन के तहत जिला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर द्वारा बी डी पी ओ कार्यलय जंडियाला गुरु में दूसरा रोज़गार मेला लगाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विकास ने बताया कि इस मेले में करीब 150 प्राथियो द्वारा भाग लिया गया ।जिनमे 40 प्रथियों को मौके पर ही मंजूर कर ऋण उपलब्ध कराए गए ।इस स्वयं रोज़गार मेले में अमृतसर जिले के सरकारी व प्राइवेट बैंकों औऱ स्वयं रोज़गार से सबंधित सभी विभागों के नुमाइंदों ने भाग लिया।
रोज़गार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर श्री विक्रमजीत ने बताया कि अमृतसर प्रशासन द्वारा एल डी एम ल सहयोग के साथ अक्तूबर औऱ नवंबर माह के दौरान करीब 3750 प्रार्थियों को ऋण उपलब्ध कराए गए ।उन्होंने ने यह भी बताया कि अगला स्वे रुजगार मेला 11 दिसंबर को रईया में लगाया जाएगा ।उन्होंने ने जिला के युवकों को अपील की कि वह इस रूज़गार मेले में ज्यादा से ज्यादा गिनती में भाग लें औऱ पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का पूरा फायदा लें ।इसके इलावा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने इस रूज़गार मेले को सफ़ल बनाने के लिए डिप्टी डायरेक्टर विक्रमजीत ,डिप्टी सी ई ओ सतिंदर सिंह और एल डी एम प्रितपाल सिंह की प्रशंसा की।