बीजेपी के युवा नेता धर्मेंद्र कठेरिया ने शुरू की अपनी दूसरी लम्बी दूरी की पदयात्रा, लगातार कर रहे है सरकार की योजना का प्रचार
रिपोर्ट :- संजय शर्मा
इटावा:- बीजेपी के युवा नेता धर्मेंद्र कठेरिया ने शुरू की अपनी दूसरी लम्बी दूरी की पदयात्रा,अपनी पैदल यात्रा के दौरान धर्मेन्द्र कठेरिया लगातार कर रहे है योगी और मोदी की जनजागरण योजानाओं का प्रचार-प्रसार।
उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा की बात करें तो युवा बीजेपी नेता धमेन्द्र कठेरिया लगातार अपनी पैदल यात्राएं कर रहे है इसी के तहत उन्होंने अपनी दूसरी पदयात्रा इटावा के भरथना स्थित लखना माँ के दरबार से शुरू की जो कि मध्यप्रदेश के दतिया जिला स्थित सिद्धपीठ माँ पीताम्बरा माँ के दरवार में जाकर समाप्त हुई।
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि-ये मेरी दूसरी पदयात्रा है जो कि इटावा के लखना माँ के दरबार से शुरू होकर मध्यप्रदेश के माँ पीताम्बरा के दरबार मे जाकर समाप्त हुई है पहले भी मैंने अपनी एक पदयात्रा कानपुर के घाटमपुर स्थित माँ कुष्मांडा के दरबार से शुरू की थी जो कि अयोध्या में जाकर समाप्त हुई थी मेरी ये सभी यात्राएं योगी और मोदी की जनजागरण योजनाओं को लेकर है में लगातार उनकी ये योजनाएं लोगों तक पहुंचा रहा हूँ आगे भी मेरी ऐसी यात्राएं जारी रहेंगी।