बीच मझधार में आर्यन खान क्या आज मिलेगी कोर्ट से जमानत?
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
मुंबई :-शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जो कि 2 अक्टूबर को एक क्रूज पार्टी में वृक्ष के मामले में एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए गए थे जिसकी आज जमानत की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी अगर सेशन कोर्ट से आर्यन खान को राहत नहीं मिलती है तो उनके वकील मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा एंगे हालांकि अभी तक दो बार जमानत पर सुनवाई हुई है और दोनों बार ही आर्यन खान को कोई राहत नहीं मिली है जिसके बीच लगातार उनके फैंस भी दुआ कर रहे हैं मगर लगातार आर्यन खान पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। मगर बॉलीवुड की तरफ से शाहरुख खान और उनके बेटे को पूरा समर्थन मिल रहा है जहां पर बॉलीवुड के कई स्टार आजम खान को बेगुनाह बता रहे हैं और शाहरुख खान के खिलाफ कोई साजिश है इस तरह के बयान आ रहे हैं अब देखना यह होगा की एन सी बी की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या क्या सबूत आज एनसीबी कोर्ट में रखेगा जिससे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में और तार जुड़े जा सके क्योंकि पूरी तरीके से एनसीबी ने आर्यन खान पर शिकंजा कर सके क्योंकि आर्यन खान के कई सारे चैट इस मामले से जुड़े हुए हैं उस पर अभी और बारीकी से एनसीबी जांच करना चाहती है जिसके बाद ही आर्यन खान को कुछ राहत मिलेगी।