बीएसएल प्लांट के गोल चक्कर में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री संग्राम सिंह के नेतृत्व में वेज रिवीजन में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन
रिपोर्ट :- चंद्रशेखर
बोकारो :-बीएसएल प्लांट के गोल चक्कर में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री संग्राम सिंह के नेतृत्व में वेज रिवीजन में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया गया इसकी अध्यक्षता जेट एग्जाम नहीं किया मौके पर संग्राम सिंह ने तेल प्रबंधन को आग्रह किया कि 31 मार्च को होने वाली एनजेसीएस की बैठक में मजदूर की मांग के अनुसार वेतन समझौता नहीं हुआ तो हड़ताल है महामंत्री ने कहा कि वे रिवीजन नहीं होने पर 13 अप्रैल को किन के हड़ताल की नोटिस बीएसएल प्रबंधन को दे दी है वहीं बीएसएल के युवा कर्मी भी हड़ताल के पक्ष में है पे रिवीजन नहीं होने से काफी नाराज दिख रहे हैं सम्मानजनक वेतन नहीं होने पर युवा कर्मी की हड़ताल के पक्ष में है केंद्र संगठन सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि अगर हमारी मांगे 31 मार्च को मांग के अनुसार थे डिविजन नहीं हुआ तो 13 अप्रैल को हड़ताल होग।
प्रबंधक हमें गुमराह कर रहा है फायदे में चल रहे हैं प्लांट को घाटे में बताया जा रहा है युवा कर्मचारी 15 परसेंट एमजीबी 35% और 9% पेंशन के साथ 2017 के एरियर की मांग कर रहे हैं सभी प्रमुख यूनियन के साथ बैठक कर युवा कर्मी ने अपनी मांगे बता दी है महामंत्री संग्राम सिंह अनिल सिंह शंकर लोहार सौरभ पटेल कमलेश उपाध्याय सुनील कुमार इस धरना में मौजूद थे।