बिहार में 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
रिपोर्ट :- शिल्पा
बिहार: बिहार में पहले लॉकडाउन की अवधि 25 मई तक के लिए ही थी लेकिन इसे बढ़ाकर 1 जून तक दिया गया है। बिहार में कोरोनावायरस के दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन फिर से बढ़ाया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर ऐलान किया है। ताज़ा खबरों के मुताबिक बिहार में लॉकडाउन को अभी और कुछ समय के लिए बढ़ाया गया है और इसकी अवधि अब 1जून 2021 तक होगी।
मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जूझ रहे कई विभागों जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों से राय मांगी थी और बताया गया है कि इन सभी विभागों ने अपनी राय लॉकडाउन के पक्ष में दी थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया की लॉकडाउन का असर काफी अच्छा पड़ा है कोरोना संक्रमण के दर में कमी दिख रही है इसलिए इस पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है अब 1 जून,2021 तक लॉकडाउन जारी रहेगा।