बिहार के नारों पर बोले राजनाथ सिंह
रिपोर्ट :- प्रियंका झा
बिहार :-राजनाथ सिंह ने कहा कि इस समय पूरी लहर एनडीए के साथ है सभाओं में जनता का मूड देखकर ये नतीजा निकाला जा सकता है कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है। में राजनाथ सिंह ने बिहार को विशेष दर्जा देने के मसले पर कहा कि स्पेशल पैकेज के वादे तो कोई भी पार्टी कर लेगी, लेकिन राज्यों को कितना मिला है अगर आंकड़े देखे जाएं तो पता चल जाएगा तेजस्वी यादव के सरकार नौकरी के वादे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से नेताओं ने जनता को जितने आश्वासन दिए हैं, अगर उनमें से कुछ भी पूरे कर दिए होते तो भारत की तस्वीर पहले ही बदल गई होती।
बिहार में कल दूसरे दौर की वोटिंग होने वाली है और उससे पहले चुनावी फिजाओं में आरोपों का वार-वादों की भरमार गूंज रही है डबल इंजन सरकार बनाम डबल युवराज से लेकर जंगल राज बनाम रोजगार और कामकाज के नारों पर वोट मांगे जा रहे हैं कोई किसी से कम नहीं है दूसरे चरण के रण की उल्टी गिनती शुरु हो गई है, मगर इस शुरुआत के पहले बिहार में चुनावी योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।