बिग बॉस में जाने की चाह में राखी सावंत बनी ‘स्पाइडर मैन’
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
मुंबई :-बिग बॉस में जाने की चाह में राखी सावंत ने spider-man का रूप अपनाया राखी सावंत हर समय सोशल मीडिया पर अपने कारनामों के लिए मशहूर रहती हैं और सुरक्षा में बनी रहती हैं ऐसे ही फिर दोबारा वह स्पाइडर-मैन बन मुंबई की सड़कों पर उछल कूद करती हुई दिखी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने स्पाइडरमैन जैसी वेशभूषा पहनी हुई है, लेकिन स्पाइडर वूमन बनने के लिए उन्होंने माथे पर लाला रंग का लंबा सा टीका लगा रखा है साथ ही गले में मोटी गोल्डन माला पहनी नजर आ रही हैं। जिसके बाद वे बिस्तर पर लेट जाती हैं और बिग बॉस से गुहार लगती हैं कि उन्हें भी बिग बॉस में बुलाया जाए जैसे की सिडनाज को बुलाया है। सोशल मीडिया यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।