बनारस में ओपन माइक मंच ने उभरते लेखकों को एक अवसर दिया अपनी प्रतिभा को निखारना का
रिपोर्ट :- मनोज कुमार
उत्तर प्रदेश :-कोरोना काल के बीच नयी रोशनी के साथ “आर्टिसट्री डिसप्ले” द्वारा आयोजीत एक कार्यक्रम में कलाकारो ने शब्दों के माध्यम से जीता सभी का दिल
अभी कहां आराम बदां ये मुक निमंत्रण छलना है, अभी तो हमको मिलो आगे मिलो आगे चलना है
वो कहते है ना कि
काबिल हूँ, तभी दिलों में शामिल हूँ
कलाकारो की बढ़ती संख्या और रंगमंच की कमी के बीच यूट्यूब चैनल “आर्टिसट्री डिसप्ले” के माध्यम से मिला उभरते सितारो को बनारस में अपनी चमक बिखेरने का सुनहरा मौका।
आयोजन पूरी टीम ( सुमित, हर्ष, अभीलाश, आयुष ) द्वारा किया गया। जिसमे प्रोफेसर डॉ० मनीष मिश्र, विभा पाठक, वैभव विजार्ड, संध्या भारती, शैल्या शर्मा, जया भारती, रघु, विवेक, सौरभ, जोवीएल आयुष और तनवीर ने प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारो का उत्साह बढ़ाने हेतु कई दर्शक भी मौजूद रहें जीन में डॉ० हार्दिक, डॉ० राज , अन्वेशा रॉय, वैष्णवी, आदि भी मौजुद रहें।आयोजन लंका स्तिथ “शिव गंगा वाटिका” में हुआ जिसमें अभीलाश ने संचालक की भूमिका निभायी।