बदलते मौसम के साथ राजधानी दिल्ली में गुलाबी ठंड देगी दस्तक
रिपोर्ट :- दिव्या सिन्हा
नई दिल्ली: बदलते मौसम के साथ राजधानी दिल्ली में गुलाबी ठंड देगी दस्तक इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. जहां दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास कम नहीं हुआ है वहीं रात में ओस की बूंदें सर्दी के दस्तक देने का अहसास कराने लगी है।
बदलते मौसम में लोगों को बहुत सारे सावधानियां बरतने की जरूरत होती है क्योंकि मौसम बदलने की वजह से हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारियां दस्तक दे सकती है। लोग पहले से ही कोरोना जैसी बीमारियों को झेल रहे हैं। लोगों को बदलते मौसम में बहुत सारी सावधानियां बरतनी चाहिए। आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें क्योंकि आसपास गंदगी की वजह से इस समय बीमारियां दस्तक देती है।
इन सब परेशानियों से बचने के लिए अपने शरीर और स्वास्थ्य का ध्यान रखें और पौष्टिक आहार का सेवन करें।