फेस्टिवल सीजन का धमाका हुआ शुरू
रिपोर्ट:- प्रियंका झा
नई दिल्ली:- फेस्टिवल सीजन का धमाका हुआ शुरू अगर आपको एक नया स्मार्ट्फोन खरीदना है तो आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है पिछले कुछ हफ्ते से देश के सबसे जाने माने ब्रांड अपने स्मार्ट्फोन ऑनलाइन शॉप पर लॉंच कर रहे हैं अगर सितंबर और अक्टूबर को ही केवल गिनें तो कुल मिलाकर 22 स्मार्ट्फोन Flipkart पर लॉन्च हुए और इनमें से दस Flipkart के Big Billion Days में लॉन्च होंगे. Big Billion Days शुरू होंगे 16 अक्टूबर को (Flipkart Plus के सदस्य Offers को देख सकेंगे 15 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से, early access के अंतर्गत) और इस ऑनलाइन शॉपिंग के पर्व का अंत होगा 21 अक्टूबर को इस दौरान ग्राहक Flipkart पर अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकेंगे अनेक नए क्योंकि इस दौरान बाजार के सबसे नामी ब्रांड लाएंगे Flipkart पर एक से एक बेहतरीन डील्स।
सितंबर में Flipkart पर काफी धूम मचाई realme की Narzo 20 सीरीज ने इस सीरीज में तीन फोन है – realme Narzo 20A, realme Narzo 20 और realme Narzo 20 Pro जहां Narzo 20A लाया है एक शानदार डिजाइन, अच्छा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी (5000 mAh) और वह भी 10 हजार रुपये से कम में Narzo 20 शानदार 48 मेगापिक्सल कैमरा और 6000 mAh बैटरी से लैस है और 20 Pro ने तो 15 हजार रुपये से कम दाम पर 65W फास्ट चार्जिंग लाकर सबको चौंका दिया दूसरी तरफ था realme 7 और realme 7 Pro Realme 7 लेके आया एक शानदार 90 Hz रीफ्रेश रेट का डिस्प्ले और बेहतरीन 64 मेगापिक्सल का कैमरा, जबकि 7 Pro के साथ है एक बड़ा, जानदार AMOLED डिस्प्ले और इनको चार्ज करने के लिए एक बहुत तेज 65W चार्जर।