फिल्ममेकर अली अकबर अपनाएंगे हिंदू धर्म , यह है इस्लाम छोड़ने का कारण
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली:- उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पिछले दिनों इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना चुके हैं । अब वह जीतेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से पहचाने जाएंगे । उन्होंने यूपी के गाजियाबाद में डासना स्थित एक मंदिर में जाकर सनातन धर्म अपनाया। पिछले दिनों इस खबर के सुर्खियों में रहने के बाद अब मलयाली फिल्मों के एक बड़े फिल्ममेकर अली अकबर ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है । उन्होंने भी वसीम रिजवी की तरह हिंदू धर्म अपनाने का ऐलान किया है । उनका कहना है कि उन्होंने यह फैसला हाल में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर सोशल मीडिया में लोगों के रिएक्शन के बाद लिया है ।
बता दें कि पिछले दिनों मलयाली फिल्म मेकर अली अकबर ने एक लाइव वीडियो में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर खुशी जताने वालों की जमकर निंदा की थी । अली अकबर ने कहा कि उनका अब मुस्लिम धर्म से विश्वास उठ गया है । इसलिए अब वह खुद और उनकी पत्नी हिंदू धर्म अपनाने को तैयार हैं । उन्होंने कहा कि हमने अपना नया नाम भी चुन लिया है । अब वह अली अकबर से रामासिह्मन होंगे । उन्होंने कहा कि रामासिह्मन वह शख्स था , जो अपनी संस्कृति को बचाने के लिए मारा गया । इसलिए यही नाम मेरे लिए सटीक रहेगा।