फरीदाबाद के बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसायटी में गन्दा पानी पीने से लगभग 200 लोग बीमार हो गए
रिपोर्ट :-राकेश सोनी
हरियाणा :-फरीदाबाद के बीपीटीपी पार्क इलीट प्रीमियम सोसायटी में गन्दा पानी पीने से लगभग 200 लोग बीमार हो गए। ये साब बिल्डर की लापरवाही से एसटीपी का पानी , पीने के पानी टैंक में मिला। अभी 7 लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं। आरडब्ल्यूए ने दो अस्पतालों की टीम लगाई तो तब जाकर स्थिति सम्भली। एकॉर्ड हॉस्पिटल और गवर्नमेंट हॉस्पिटलखेड़ी CHC के मेडिकल टीम ने 170 से जयादा लोगो को मेडिकल असिस्टेंस दिया।