कांग्रेस पार्टी का “मार्च टू प्रेसिडेंट”: प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट :- प्रिंस बहादुर सिंह
नई दिल्ली :-राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला, इससे पहले कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति के महल में प्रवेश करते, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिल को वापस लेने के संदर्भ में राष्ट्रपति को ज्ञापन देने पहुंची थी।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली के सीमाओं पर डेरा डाले देश के तमाम किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित इस कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी में भी मार्च टू प्रेसिडेंट नामक कार्यक्रम को आयोजित किया जिसके लेकर देश के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता पहुंचे थे।
राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, और उनकी बहन प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद स्थानीय थाने में भेज दिया। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून का कई प्रमुख विपक्षी दल और देश के तमाम किसान संगठन भी कर रहे हैं।