प्रदेश में शिक्षकों के 3500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है

 

रिपोर्ट :-गणेश दास महंत सोनी न्यूज़ टीम छत्तीसगढ़

 

 

  • रायपुर :-प्रदेश में शिक्षकों के 3500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। शिक्षा सत्र शुरू हुए चार महीने बीत चुके हैं जबकि विज्ञान, गणित जैसे विषयों की पढ़ाई स्कूलों में नहीं हो पा रही है। इससे पहले भी आदिवासी जिलों में आउट सोर्सिंग से शिक्षकों के करीब दो हजार पद भरे गए थे।

इस बार बस्तर और सरगुजा संभाग के बाहर ऐसे जिलों में भी आउट सोर्सिंग से शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जहां आदिवासी इलाके हैं। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी आदि जिलों में ऐसे ब्लॉकों में विषय शिक्षकों को आउट सोर्स किया जाएगा, जिनमें आदिवासी जनसंख्या है।

आउट सोर्सिंग वाले शिक्षकों को कांट्रेक्ट पर रखा जाता है। इसलिए सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होती। राज्य सरकार का कहना है कि विज्ञान, गणित, कामर्स, अंग्रेजी, भौतिक और रसायन शास्त्र जैसे विषयों में प्रदेश में शिक्षक नहीं मिल रहे।

One thought on “प्रदेश में शिक्षकों के 3500 पद भरे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *