प्रदूषण के खिलाफ 24 घंटे तैनात रहेगी दिल्ली नगर निगम

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली :-सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर निगम 24 घंटे तैनात रहेगी जिसमें कूड़ा फेंकने जलाने पर उसका सही से आवंटन करने के लिए दिल्ली नगर निगम टीम तैनात करेगी इसमें मुख्य रूप से यह मिशन पूर्वी निगम और दक्षिणी निगम चला रही है जिसने 24 घंटे निगम के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे और जो लोग बेवजह कचरा फैलाते हैं और उस कचरे को जलाते हैं उनके ऊपर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही होगी।

सर्दी आने से पहले ही दिल्ली नगर निगम ने कमर कस ली है और इस बार प्रदूषण के खिलाफ उनकी लड़ाई और तेज होने वाली है चाहे दिन हो या रात 24 घंटे नगर निगम की टीम में सार्वजनिक स्थानों पर तैनात होंगी इस दौरान जो भी संस्था या व्यक्ति प्रदूषण फैलाते हुए पकड़ा जाएगा नगर निगम की टीम उसके खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही भी करेगी इस पर संज्ञान लेते हुए दक्षिणी निगम ने कहा है दक्षिणी निगम पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के चेयरमैन भगत सिंह टोकस ने बताया कि दिल्ली वालों को स्वच्छ हवा मिल सके इसके लिए निगम के स्तर पर जो जो प्रयास होने चाहिए उन्हें 100 फ़ीसदी किया जाएगा और मैं खुद लोगों के बीच उतर के इसका ख्याल रखेंगे भवन निर्माण में धूल ना उड़े उसके लिए टीन शेड और ग्रीन कवर लगाने पर जोर दिया जाएगा इसके लिए टीम बनाई जा रही है हर वार्ड में प्रदूषण फैलाने वालों पर 24 घंटे निगरानी होगी जो भी व्यक्ति प्रदूषण फैलाता हुआ मिला उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि निगम की 24 मैकेनिकल स्वीपर मशीन दिन-रात चलती रहेंगी जो कि प्रतिदिन 700 किलोमीटर इलाके को साफ रखेंगी। पद मिलते ही भगत सिंह टोकस अब एक्शन में आ गए हैं जिसके लिए वह टीम तैयार कर रहे हैं ताकि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से दिल्ली वासियों को बचाया जा सके।

वहीं दूसरी तरफ पूर्वी निगम के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी निगम क्षेत्र में प्रदूषण के लिए तीन हॉटस्पॉट है इसमें आनंद विहार विवेक विहार मंडोली शामिल है यहां पर वाटर स्प्रिंकलर लगाकर प्रदूषण को कम किया जाएगा आनंद विहार मेट्रो से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा जहां पर प्रदूषण कम करने की ज्यादा जरूरत है वही खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी और खाली स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।

कुछ इस तरह की प्लानिंग के साथ पूर्व निगम और दक्षिणी निगम प्रदूषण से लड़ेगा और दिल्ली वासियों को गंदगी से बचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *