प्रतिबंधित पटाखों के साथ नारकोटिक्स टीम ने मदनगीर में छापेमारी कर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :-दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में 243 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए हैं गिरफ्तार आरोपी की पहचान सागर पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी सेंट्रल मार्केट मदनगीर दिल्ली के रूप में की गई है आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है।

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री भंडारण के संबंध में एनजीटी दिल्ली सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नारकोटिक्स दसवीं के कर्मचारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे एसीबी टीम को एक गुप्त मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति सेंट्रल मार्केट मदनगीर में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा है सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई राजीव, एसआई राजाराम, एएसआई रमेश, हेड कांस्टेबल संजय यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीण टोकस,हेड कांस्टेबल कुलदीप, कॉन्स्टेबल विशाल को शामिल किया गया।

जानकारी को और विकसित किया गया और टीम ने पीएस अंबेडकरनगर के क्षेत्र में मदनगीर के सेंट्रल मार्केट में एक दुकान पर छापा मारा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा था उसकी पहचान सागर के रूप में हुई उसके कहने पर 283 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ थाना अंबेडकरनगर में आईपीसी और 9बी विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *