पैसे नहीं है तो तब भी खा सकते हैं भर पेट खाना
रिपोर्ट:- दौलत शर्मा
नई दिल्ली:-बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक महिला स्टॉल लगाकर रोज लोगों को खाना खिलाती है अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो वह आपको भूखा वापस जाने देंगी नहीं उनका सामने से जवाब आएगा खाना खा लो जीवन में जब भी पैसे हो तब दे देना या मोबाइल नंबर ले जाओ पैसा आने पर मन करे तो ऑनलाइन पैसा दे देना पश्चिम विहार निवासी सरिता कश्यप को जरूरतमंदों को खाना खिला कर सुकून मिलता है।
सरिता घर चलाने के लिए पीरागढ़ी के सीएनजी पंप के पास अपनी स्कूटी पर राजमा चावल कढ़ी चावल का’ अपनापन’ नाम से स्टॉल लगाती है। वह हाफ प्लेट राजमा चावल ₹40 में और फुल प्लेट सातवें में अपने ग्राहकों को देती हैं।
अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो आपको बिना खाना खाए जाने नहीं देती। वह सब को अपना बच्चा समझ कर ही खाना खिलाती है प्रभु का खाना खा रहा होता है तो उनको लगता है कि उनकी बेटी ही खाना खा रही है बता दीजिए सरिता की बेटी कॉलेज में पढ़ती है और वह अकेली ही उसका ख्याल रखती हैं सरिता ने बताया कि करीब 17 साल से ऑटोमोबाइल सेक्टर में नौकरी करती थी वेतन भी अच्छा था सभी जरूर से पूरी हो रही थी लेकिन सुकून नहीं था इसलिए उन्होंने खुद का काम करने की ठानी और नौकरी छोड़ दी फिर अपने लजीज राजमा चावल बनाने के हुनर को उन्होंने लोगों तक पहुंचाना शुरू किया लोगों को उनके राजमा चावल पसंद आने लगे और अब लोग घर का खाना खाने के बाद उनके राजमा चावल चखने आ जाते हैं। इससे उनको सुकून मिलता है कि कोई भी भूखा ना जाए।