पेड़ की टूटी डालियों और पत्तियों को लपेटकर किया प्रकृति प्रेम का संदेश

रिपोर्ट :- जितेन्द्र राजपूत

उत्तर प्रदेश :-आगरा के फैशन जगत की हेमा बैजल और भानु सिंह ने पेड़ की पत्तियों और टहनियों को इस्तेमाल कर फैशन को एक नई पहचान दी है, कांसेप्ट डिज़ाइनर भानु सिंह और फोटोग्राफी अर्टिस्ट सागर बैजल ने पत्तियों को पोशाक बनाकर मॉडल को पहनाकर लोगो को ये साबित कर दिया कि पेड़ों से भी फैशन को दर्शाया जा सकता है और लोगों को इस बोल्ड फोटोशूट के साथ साथ ये भी ज्ञात कराया गया है की पर्यायवरण से प्रेम जरूरी है क्युकी आज कल लोग पेड़ काट रहे है और प्राकृति को नुक्सान पहुँचा रहे है अगर ऐसे ही हम प्रकृति को नहीं बचायेंगे तो प्रथ्वी बहुत ही जल्द नष्ट होगी , हेमा आगे बोलती हैं की जिस प्रकार मेने पत्तियों को अपने हाथो से पूरे तन पर सजाया है अगर लोग अपने दिल मे उसी प्रकार समावेश करले और ठान ले की प्राकृति से प्रेम बहुत जरूरी है तो निश्चित ही हमे उसका परिणाम अवश्य मिलेगा, क्युकी अगर पेड़ कम होते गए और हर जगह मकान और फैक्टरी बनती रही तो आने वाली पीढी का क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *