पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार लगातार जारी
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: देश में हर दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच अब पेट्रोलियम मंत्री भी बदल गया है। हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है अब तक इस अहम मंत्रालय की कमान संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री दे दिया गया है। इसके साथ ही आज यानी गुरुवार 8 जुलाई 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दाम फिर बढ़ा दिए है। दिल्ली में आज पेट्रोल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई और डीजल 9 पैसे लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 100.56 और डीजल 98.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। भोपाल में पेट्रोल 108.88 और डीजल 98.40 और कोलकाता में पेट्रोल 100.62 और डीजल 92.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है।इससे पहले बुधवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे और डीजल के दामों में 17 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी। 4 मई के बाद अब तक 38 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं।