पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 कार्टून बरामद
रिपोर्ट:- शिल्पा
नई दिल्ली :-साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक बूटलेगर को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5 कार्टून हरियाणा के अवैध शराब के बरामद किए गए हैं गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू के रूप में की गई है आरोपी नई दिल्ली के नेब सराय गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी रामसुंदर ने इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें कॉन्स्टेबल अनिल और अमित को शामिल किया गया पेट्रोलिंग के दौरान कॉन्स्टेबल अनिल और कांस्टेबल नवीन एमसीडी स्कूल ए ब्लॉक इंदिरा एनक्लेव नेब सराय के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहा है।
पुलिस स्टाफ को देखकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया जांच करने पर उसके कब्जे से 5 कार्टून हरियाणा अवैध देसी शराब के बरामद किए गए पूछताछ पर आरोपी की पहचान के रूप में की गई फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।