पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अंडर 19 की खिलाडी अर्चना निषाद की माँ को घर पहुंचकर दी बधाई
रिपोर्ट :-मोहम्मद आरिफ़

उत्तर प्रदेश :-पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने गंजमुरादाबाद ब्लॉक के रतई पुरवा गाँव पहुंचकर भारतीय महिला टीम की अंडर 19 खिलाड़ी अर्चना निषाद के बेहतरीन विजयी प्रदर्शन व देश का मान बढ़ाने के लिये अर्चना की माँ को शाला ओढ़ाकर फूल माला द्वारा अभिनंदन किया। अन्नू टण्डन ने अर्चना की माँ से परिवार के साथ खड़े होकर अर्चना के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर सम्भव मदद करने की बात कही।