पूर्व आप विधायक जरनैल सिंह का कोरोना से हुआ निधन, केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया शोक

रिपोर्ट :- शिल्पा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जरनैल सिंह का कोरोना से निधन हो गया है।उनके निधन पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दुख व्यक्त किया है। पता चला है की पूर्व विधायक जनरैल सिंह कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई । जरनैल सिंह काफी अच्छे नेता थे। जरनैल सिंह दिल्ली के तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं। वह रजौरी गार्डन से भी विधायक रहे चुके थे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि,” मैं दिल्ली के पूर्व विधायक श्री जरनैल सिंह जी के असामयिक निधन से काफी दुखी हूं। समाज में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे”।


साथ ही उनके निधन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व साथी जनरैल सिंह ने निधन की खबूर से वह काफी दुखी हैं. 1984 के नरसंहार के पीड़ित परिवारों के न्याय के लिए लड़ने वाली एक बुलंद आवाज हमारे बीच से चली गई. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दें। पूर्व विधायक जनरैल सिंह के निधन पर सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम ने दुख जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *