पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस की अकर्मण्यता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए ! आज फिर दिल दहलाने वाली घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया ,जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का प्रयास किया गया युवकों ज़ीटीवी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के थाना मयूर विहार के अंतर्गत त्रिलोकपुरी निवासी मोहम्मद अफसर व साबिर को आज जानलेवा हमला बोलते हुए बदमाशों ने मारने का भरसक प्रयास किया घायल युवकों को जी टीवी में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है अभी हाल में ही त्रिलोकपुरी में एक जिम जिम ट्रेनर की भी हत्या बदमाशों द्वारा की जा चुकी है आए दिन इन घटनाओं को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है स्थानीय निवासियों का कहना है कि कि पुलिस की मिलीभगत के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं अब देखना है कि पुलिस मामले में फिर से लीपापोती तो नहीं करेगी।