पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा है
नई दिल्ली -पूर्वी दिल्ली के गीता कालोनी थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान आरिफ उर्फ आशु के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की तीन स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर साथिया सुंदरम ने बताया कि कांस्टेबल रिंकू और प्रवीण इलाके में गश्त कर रहे थे।तभी उनकी नजर एक स्कूटी पर सवार दो संदिग्धों पर पड़ी।उन्होंने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वह फरार होने लगे पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। जांच में स्कूटी चोरी की निकली आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मौज मस्ती के लिए स्कूटी चोरी करता था।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो और स्कूटी बरामद कर ली।