आज से पूरे देश के लिए खुला बाबा धाम, 1000 लोग कर सकेंगे दर्शन

रिपोर्ट:- कशिश

झारखंड:-लॉक डाउन की वजह से सब चीजों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब अनलॉक-5  में बाबा धाम को खोल दिया गया है देशभर के श्रद्धालु अब दर्शन कर पाएंगे पहले झारखंड के 200 लोग दर्शन कर पा रहे थे।

बाबा वैद्यनाथ मंदिर में रविवार से देशभर के 1000 श्रद्धालु राेज दर्शन कर सकेंगे। उन्हें ई-पास के जरिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अभी राेज झारखंड के 200 लाेगाें काे दर्शन की अनुमति थी। अब झारखंडी हाेने की अनिवार्यता हटा ली गई है। डीसी ने बताया कि अब मंदिर सुबह छह से दाेपहर दाे बजे तक खुला रहेगा।

डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हर घंटे 125 श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा सके। मंदिर के बाहर मानसिंघी में फुटओवर ब्रिज के पास ई-पास और आवश्यक परिचय पत्र के सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दर्शन के बाद उन्हें वीआईपी गेट से निकाला जाएगा।

मंदिर में अभी स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं हाेगी। अरघा सिस्टम से जलार्पण करना हाेगा। मास्क पहनना जरूरी हाेगा। हाथ सैनिटाइज कर साेशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रवेश करना हाेगा। थर्मल स्कैनिंग से जांच हाेगी। बिना मास्क वाले श्रद्धालुओं का दाे घंटे तक मंदिर परिसर में घूमने पर राेक रहेगी। डीसी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाबा मंदिर, मानसिंघी और शिवगंगा के आसपास मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *