पुलिस मित्रा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ट्रस्ट द्वारा आर्मी के जवानों को कड़ाके की सर्दी में पिलाई गई चाय
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-सेना दिवस के उपलक्ष पर पुलिस मित्रा फाउंडेशन रजिस्टर्ड ट्रस्ट जैसे कि हर बार खाकी को सम्मान पूर्वक सम्मान करते हुए यह उनके हित में अनेक कार्य करते हैं और लगातार वह खाकी वर्दी और सेना वालों का सम्मान करते हैं इस सेना दिवस के मौके पर उन्होंने इस साल की 26 जनवरी की परेड में सुरक्षा इंतजाम आंतों को संभालने वाले आर्मी के जवान जो लगातार कई दिनों से वहां पर डटे हुए हैं।
उनको इस सर्दी भरी रात में जाकर एक कप चाय पिलाई और उनका वहां जाकर हौसला अफजाई किया कि किस तरीके से लगातार 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सेना वाले और खाकी धारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सुरक्षा इंतजाम आज का ख्याल भी रख रहे हैं और इस आर्मी दिवस के मौके पर पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट उनको एक प्याली कप चाय पिलाने पहुंचा क्योंकि दिल्ली की सर्द रातें काटना बहुत ही मुश्किल है और यह काम यह सेना वाले और खाकी वर्दी वाले लगातार कई दिनों से और बिना स्वार्थ कई सालों से कर रहे हैं और उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट उनको चाय पिलाने पहुंची और उनका हौसला अफजाई करा एक सम्मान के रूप में उन्होंने वहां पर तैनात आर्मी वालों को एक कप चाय पिलाई और उनके साथ वहां पर वक्त बिताया यह ट्रस्ट लगातार इसी तरह से आर्मी वालों और खाकी धारियों की सेवा में लगी रहती है और उनको सम्मानित भी करती रहती है इन सर्द हवाओं से बचाने के लिए उन्होंने उनको चाय भी पिलाई और उनका हौसला अफजाई भी किया।