पीएम मोदी गोरखपुर दौरा, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बोले बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा पर प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत
रिपोर्ट :- शाबान मालिक
उत्तर प्रदेश :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का गोरखपुर में स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गोरखपुर में 9650 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। पीएम मोदी ने गोरखपुर खाद कारखाने, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित भी किया। Koo Appशिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा ’गोरखपुर’ आगमन पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… View attached media content – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Dec 2021

कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी अपने दौरे में गोरखपुर में विभिन्न में 9600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. Koo Appप्रधानमंत्री @narendramodi आज गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। आजादी के इस अमृत काल में प्रधानमंत्री की ये सौगात निश्तित रूप से उत्तर प्रदेश में विकास और स्वास्थ्य ढांचे को एक नई दिशा देगी। #उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश View attached media content – MyGov Hindi (@mygovhindi) 7 Dec 2021

एमआरआइ, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच शुरू होगी
पूर्वांचल की जनता को जिन बीमारियों के लिए रेफर कर दिया जाता था, अब उनका इलाज एम्स में हो सकेगा। 127 डाक्टरों का चयन हो चुका है। इनमें से 36 ने ज्वाइन कर लिया है। 56 फैकेल्टी पहले से एम्स में मौजूद हैं। अन्य डाक्टरों के ज्वाइन करते ही 75 बेड की इमरजेंसी के साथ दो और आपरेशन थियेटर इसी माह शुरू कर दिए जाएंगे। साथ ही एमआरआइ, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जांच भी शुरू हो जाएगी। Koo Appआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का लोकार्पण भी कर रहे हैं। यहां विषाणुजनित बीमारियों पर शोध के साथ ही ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी। इससे उ.प्र. और बिहार की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Dec 2021

Koo Appजिस AIIMS की आधारशिला 2016 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखी थी, आज 112 एकड़ में विस्तृत, ₹1,011 करोड़ लागत से निर्मित उसी AIIMS का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से हो रहा है। यह एम्स उ.प्र., बिहार सहित नेपाल को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Dec 2021

खाद कारखाने को करेंगे राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री गोरखपुर उर्वरक संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसकी आधारशिला उन्होंने 22 जुलाई, 2016 को रखी थी। 30 से अधिक वर्षों से बंद पड़े कारखाने को लगभग 8,600 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया गया है। गोरखपुर संयंत्र प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन स्वदेशी नीम लेपित यूरिया उत्पादन उपलब्ध कराएगा। यूरिया उर्वरक की मांग पूरी होने से पूर्वांचल क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के किसानों को मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि यह क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। लोकसभा चुनाव 2014 से पहले गोरखपुर में एक रैली में पीएम मोदी ने बंद गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का मुद्दा उठाया था।Koo Appआदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गोरखपुर में 600 एकड़ में विस्तृत, ₹8,603 करोड़ लागत से निर्मित खाद कारखाने को आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। विगत 31 वर्षों से बंद पड़े इस कारखाने के प्रारंभ होने से सालाना 12.7 LMT उर्वरक का उत्पादन होगा एवं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Dec 2021

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कू कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीएम आदित्यनाथ भी काफी उत्साहित दिखे और सोशल मीडिया पर उन्होंने कई पोस्ट कर पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बताया . Koo App’’विकास के नए क्षितिज पर गोरखपुर’’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं को लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 7 Dec 2021
