पिछड़े वर्ग को मुफ्त वैक्सीन लगवा रहे हैं युवा समाजसेवी अभिषेक जैन
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में वैक्सीनेशन अभियान जोरों शोरों पर है सभी लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं अपना स्लॉट बुक करवा कर वैक्सीन सेंटर पर जा रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं मगर कहीं ना कहीं दिल्ली मैं रहने वाले कई लोग ऐसे हैं जो काफी पिछड़े वर्ग से हैं जो ना तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ना ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं और ना ही उन्हें सेंटर के बारे में पता है तो ऐसे ही लोगों की मदद कर रहे हैं युवा समाजसेवी अभिषेक जैन और आज उन्होंने वसंत विहार के हनुमान मंदिर में इन्हीं लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर लगवाया।
जिसमें दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाएं गाड़ी साफ करने वाले सड़कों पर झाड़ू लगाने वाले पर ऐसे छोटे-मोटे काम करने वाले पिछड़े वर्ग के लोग जिनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता और ना ही उन्हें वैक्सिंग के बारे में इतनी जागरुकता है पहले तो उन लोगों के बीच जागरूकता फैलाई और फिर आज उन लोगों को वैक्सीन लगवाई वह भी मुफ्त पर लगातार इसी तरीके से लोग भी उनका धन्यवाद कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में भी अभिषेक जैन ने काफी लोगों की मदद की थी और अब जब इन लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की जरूरत है तो इनको वैक्सीन अभिषेक जैन दिलवा रहे हैं।
इनके कार्य से सभी लोग खुश हैं और जिस तरीके से पिछड़े वर्ग की यह मदद कर रहे हैं वैक्सीनेशन होने में लोग भी तारीफ कर रहे हैं और आज उन्होंने करीब 400 लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलवाई हालांकि जहां यह काम सरकार को आगे आकर करना चाहिए था वह काम या युवा समाजसेवी करते हुए नजर आ रहे हैं इसकी काफी प्रशंसा भी हो रही है।